Recognition Ceremony at Kushinagar School Honors Top Students with Medals and Cash Awards टॉपर होनहारों को मिला मेडल व प्रशस्तिपत्र, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsRecognition Ceremony at Kushinagar School Honors Top Students with Medals and Cash Awards

टॉपर होनहारों को मिला मेडल व प्रशस्तिपत्र

Kushinagar News - कुशीनगर के एसपी पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जहाँ टॉपर छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और साइकिल देकर सम्मानित किया गया। आरुषि गुप्ता को 5100 रुपए का चेक दिया गया। विद्यालय के डायरेक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 13 April 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
टॉपर होनहारों को मिला मेडल व प्रशस्तिपत्र

कुशीनगर। एसपी पब्लिक स्कूल गुरवलिय बाजार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें टॉपर होनहारों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व साइकिल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय टॉपर आरुषि गुप्ता को 5100 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। डायरेक्टर आदित्य विशाल पाठक ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों के मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए सम्मान जरूरी है। प्रधानाचार्य विनीत मणि त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का यह विद्यालय अपने आपमें मिल का पत्थर साबित होगा। डायरेक्टर ने हिमांशु मौर्य, विनायक सोनी, जन्नत खातून, अंशी कुशवाहा, सुकृति शर्मा, अयांश मौर्य, आविदा आफरीन, आदेश कुमार बरनवाल, आहना खातून, आरुषि गुप्ता, श्वेता गुप्ता, आंचल कुशवाहा, संजना गुप्ता, शहरबानो, मधु चौधरी, सुजाता गुप्ता, अनामिका गुप्ता, गुलाम मोहम्मद, रितेश यादव, ब्यूटी कुमारी, तन्नू यादव आदि होनहारों को सम्मानित किया। संचालन शिक्षक इमरान व रिजवाना खातून ने किया। इस अवसर पर साजिदा, अमर गिरि, आकाश, राज सिंह, रियाज अंसारी, निर्भय सिंह, राजकपूर, रीता सिंह, प्रीति चौहान, राबिन, सज्जाद, सुचिता सिंह, वीना राय, पूनम तिवारी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।