टैंकर की ठोकर से ई रिक्शा चालक की मौत
Kushinagar News - मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कप्तानगंज मार्ग पर स्थित बेलवा सुदामा के

मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद।
हाटा कप्तानगंज मार्ग पर स्थित बेलवा सुदामा के पास टैंकर ने ई रिक्शा में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इससे ई रिक्शा ने चालक किनारे गड्ढे में गिर गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर व चालक को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तर्कहां (बनकटा) निवासी डेबा प्रसाद साहनी (65) ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार को रिक्शा से पौधे लादकर हाटा कोतवाली क्षेत्र के बेलवा सुदामा स्थित अपनी पौधशाला ले जा रहा था। सड़क के किनारे पौधे उतारकर अभी वह झांगा की तरफ करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि हाटा की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे टैंकर ने जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी तेज थी कि ई रिक्शा चालक समेत सड़क के किनारे गड्डे में जा गिरी। मौके पर ही चालक डेबा प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत रहा कि ई रिक्शा में कोई अन्य सवारी नहीं थी। सूचना पर डेबा प्रसाद का बेटा सुनील साहनी आनन फानन में घटना स्थल पहुंचा और एंबुलेंस से पिता को सीएचसी मथौली ले गया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची हाटा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा टैंकर और चालक को भी कब्जे में ले लिया। बुजुर्ग की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा कि मृतक डेबा के तीन बेटे व एक बेटी हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हाटा सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर पीएम को भेजा गया है। ट्रक सहित चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।