UP Board Exam Results Cyber Fraud Alert for Students and Parents रुपये लेकर नंबर बढ़वाने के फोन आने पर करें शिकायत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsUP Board Exam Results Cyber Fraud Alert for Students and Parents

रुपये लेकर नंबर बढ़वाने के फोन आने पर करें शिकायत

Kushinagar News - कुशीनगर में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच साइबर ठग छात्रों और अभिभावकों को ठगने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। बोर्ड ने छात्रों को सतर्क रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 17 April 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
रुपये लेकर नंबर बढ़वाने के फोन आने पर करें शिकायत

कुशीनगर। पिछले मार्च महीने में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कॉपियों को एकत्रित कर बोर्ड को भेज दिया गया। एक ओर बोर्ड की ओर से रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं साइबर ठग भी छात्रों और अभिभावकों को ठगने की नई-नई तकनीकों के साथ सक्रिय हैं। इनसे बचने के लिए बोर्ड की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

डीआईओएस श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को ठग अपना शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। फोन कॉल कर बच्चों से नंबर बढ़ाने के नाम पर रूपये वसूलने का खेल शुरू किये हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बच्चों को सावधान रहने की सलाह दी है। बोर्ड की ओर से जारी संदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि अंक बढ़ाने को लेकर किसी भी बच्चे को कोई कॉल नहीं की जा रही है। यदि कोई कॉल आती है तो उसकी शिकायत पुलिस से करें। विद्यार्थियों से बोर्ड ने सावधान रहने की अपील की है, साथ ही जिले स्तर पर भी बच्चों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे कोई ठगी का शिकार न हो सके। इस प्रकार की कोई भी शिकायत अभी सामने नहीं आई है, फिर भी छात्रों और अभिभावकों को जागरूक रहने की अपील किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।