पानी की निकासी नहीं होने से लोग परेशान
लोहाघाट के पाटन पाटनी क्षेत्र में जल निकासी की कमी से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। निवासियों ने एनएच खंड के अभियंता को ज्ञापन देकर नाली की कमी की शिकायत की है। गंदा पानी सड़क पर बहने से...

लोहाघाट। पाटन पाटनी के टाकला तोक क्षेत्र में जल निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने एनएच खंड के अभियंता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि नाली नहीं होने से गंदा पानी सड़क में बह रहा है। इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच के अभियंता आशुतोष उप्रेती ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मोहन पाटनी, पूर्व प्रधान सुभाष विश्वकर्मा, सोबन सिंह बोहरा, राकेश सिंह अधिकारी, सोबन सिंह करायत, महेश भंडारी, संदीप पाटनी मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।