ओवरलोड ई रिक्शा से कुचलकर बालक की मौत
Lakhimpur-khiri News - खीरीटाउन के मोहल्ला बाजार निवासी 10 वर्षीय मोहम्मद फरहान शुक्रवार सुबह सड़क पार करते समय लखीमपुर से आ रहे ओवरलोड ई-रिक्शा की चपेट में आ गया। गंभीर चोटों के बावजूद परिजन उसे अस्पताल ले जाने से पहले ही...

खीरीटाउन कस्बे के मोहल्ला बाजार निवासी दस वर्षीय बच्चा शुक्रवार की सुबह सड़क पार कर रहा था, इस दौरान लखीमपुर की ओर से आ रहे सब्जी से भरे ओवरलोड ई रिक्शा ने उसे कुचल डाला। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचते, इससे पहले उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खीरी क्षेत्र के बाजार मोहल्ला निवासी तनवीर का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फरहान शुक्रवार की सुबह लहरपुर रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के पास सड़क पार कर रहा था। बताते हैं लखीमपुर की ओर से आर रहे सब्जी से भरे ई रिक्शा की चपेट में आ गया। हादसे में मो. फरहान गंभीर रूप से घायल हो गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। परिजन जब तक बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचते उससे पहले ही फरहान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद फरहान जुड़वा भाई थे। इसमें फरहान की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसका भाई घर पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।