Awareness Competition on Infectious Diseases at Vidya Niketan संचारी रोग जागरूकता के लिए हुआ विद्यार्थियों का सम्मान, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsAwareness Competition on Infectious Diseases at Vidya Niketan

संचारी रोग जागरूकता के लिए हुआ विद्यार्थियों का सम्मान

Lakhimpur-khiri News - विद्या निकेतन में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। जिसमें छात्रों ने पोस्टर, निबन्ध, गायन और भाषण में भाग लिया। प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी और मधु...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 19 April 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
संचारी रोग जागरूकता के लिए हुआ विद्यार्थियों का सम्मान

विद्या निकेतन में संचारी रोग जागरूकता प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रतिभागी पुरस्कृत किए गए। सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए नर्सरी से इण्टर तक पोस्टर, निबन्ध, गायन, भाषण आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी और बालिका विभाग की प्रधानाचार्य मधु त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया। नगरीय निकाय निदेशालय, लखनऊ द्वारा अप्रैल माह में वार्षिक संचारी नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जाता है। जिसमे संचारी रोगों जैसे दिमागी बुखार, टायफाइड, डेंगू ज्वर आदि के कारण, लक्षण, निदान और उपचार के बारे में नागरिकों को जागरूक किया जाता है। इस अभियान में हिस्सा लेने वालों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।