बैंक मित्र को लूटने वाला राजस्थान से गिरफ्तार
नीमगांव में एक साल पहले बैंक मित्र के साथ लूट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। कोतवाली नीमगांव के कस्बा नीमगांव में करीब एक साल पहले अप्रैल में ग्राम...

नीमगांव में एक साल पहले बैंक मित्र के साथ लूट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। कोतवाली नीमगांव के कस्बा नीमगांव में करीब एक साल पहले अप्रैल में ग्राम टिगड़वा निवासी बैंक मित्र आलोक कुमार की कनपटी पर तमंचा लगा कर कुछ बदमाशों ने 80 हजार की नकदी लूट ली थी। जिसकी सूचना पीड़ित ने कोतवाली पर दी थी। जिस पर नीमगांव पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
चौकी प्रभारी सिकंद्राबाद राजेश चौधरी ने बताया कि आठ फरवरी को लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी रमेश उर्फ रामदेव निवासी जैतारण जिला पाली राजस्थान को प्रभारी निरीक्षक राजकुमार की अगुवाई में पकड़ लिया गया है। उसको पकड़ने में एसआई राजेश चौधरी व सिपाही उमेश वर्मा, ब्रजेश तिवारी भी शामिल है। इंस्पेक्टर नीमगांव राजकुमार ने बताया है लूट के मामले में चार आरोपी पहले ही जेल जा चुके थे। पांचवे आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।