शिक्षा विभाग के त्रिवर्षीय अधिवेशन सम्पन्न, वीरेंद्र शुक्ला बने अध्यक्ष
Lakhimpur-khiri News - बिजुआ के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौसर गुलरिया में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का त्रिवर्षीय अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में वीरेंद्र शुक्ला को अध्यक्ष और शिवपाल सिंह को मंत्री निर्विरोध चुना गया।...

बिजुआ। उच्च प्राथमिक विद्यालय नौसर गुलरिया के पावन प्रांगण में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ विकास क्षेत्र बिजुआ का त्रिवर्षीय अधिवेशन संपन्न हुआ। शिक्षक वीरेंद्र शुक्ला ने बताया इस अधिवेशन में जनपद कार्य समिति के द्वारा लखीमपुर के ब्लॉक अध्यक्ष उमाशंकर त्रिवेदी व जिला कार्य समिति के सदस्य शिव गोविंद गुप्ता को बतौर पर्यवेक्षक भेजा गया था। अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक नामांकन व मंत्री पद के लिए एक मात्र एक नामांकन प्राप्त हुआ। इस क्रम में वीरेंद्र शुक्ला को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया व शिवपाल सिंह को निर्विरोध मंत्री निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर विकास क्षेत्र बिजुआ के प्रभाकर शर्मा, अगम त्रिपाठी, आशुतोष वर्मा, उत्साह विजय शुक्ला, राममिलन मिश्रा, राघवेंद्र यादव, अनूप मिश्रा, रामनरेश वर्मा, हरीश गुप्ता, अभिषेक गिरी मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।