BJP Conference Highlights Achievements of Modi and Yogi Governments सम्मेलन में सक्रिय सदस्यों को भाजपा ने किया सम्मानित, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBJP Conference Highlights Achievements of Modi and Yogi Governments

सम्मेलन में सक्रिय सदस्यों को भाजपा ने किया सम्मानित

Lakhimpur-khiri News - शहर के सरस्वती पैलेस में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मोदी सरकार की 11 वर्ष की और योगी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा हुई। सदस्यों का सम्मान किया गया और विकास कार्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 9 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
सम्मेलन में सक्रिय सदस्यों को भाजपा ने किया सम्मानित

शहर के सरस्वती पैलेस में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। तीन सत्रों में आयोजित सम्मेलन में मोदी सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियां व योगी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां बताई गईं। सक्रिय सदस्यों का सम्मान किया गया। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में पद्भार ग्रहण करते हुए छह लक्ष्य तय किए थे। भारत आज आत्मनिर्भर देश बनने की ओर अग्रसर है। द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि आज भाजपा न केवल भारत वरन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा लोकतांत्रिक आधारित पार्टी है। सम्मेलन के तीसरे सत्र को संबोधित करते हुए सदर विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष योगी सरकार के 8 वर्षों के कार्यकाल में खीरी जिले समेत सदर विधानसभा का अभूतपूर्व विकास हुआ है। पुल पुलिया निर्माण के साथ शिक्षा के क्षेत्र में तमाम विद्यालयों का नवीनीकरण किया गया। लालपुर में स्थापित खेल स्टेडियम में करोड़ों की लागत से तरणताल व हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। श्रीराम चौराहे से अस्पताल रोड का चौड़ीकरण कर सुंदर लाइटों से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालपुर में आयुर्वेदिक अस्पताल 85 बेड का जल्द ही बनवाया जाएगा। संचालन जिला मंत्री उमेश शुक्ला ने किया। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा, क्षेत्रीय महामंत्री किरण अग्रवाल, संयोजक आशू मिश्रा, रामजी मौर्य, संतोष कुमारी, रामजी दीक्षित, रमेशचंद्र मिश्र, उमा राज, अशोक अवस्थी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।