Boycott of Turkish and Chinese Products Campaign Launched in India तुर्किये और चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर चला अभियान, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBoycott of Turkish and Chinese Products Campaign Launched in India

तुर्किये और चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर चला अभियान

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा तुर्किये और चीन के सामान के बहिष्कार के लिए जनजागरण अभियान चलाया गया। जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने दुकानदारों को इन देशों से आने वाले उत्पादों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 19 May 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
तुर्किये और चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर चला अभियान

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। तुर्किये और चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को सदर चौराहे पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से एक जनजागरण अभियान चलाया गया। शहर के दुकानदारों से संपर्क कर उन्हें तुर्किये और चीन से आने वाले उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने कहा कि तुर्किये भारत से व्यापार कर अरबों रुपये की कमाई करता है और उसी धन का उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों और पाकिस्तान जैसे शत्रु देश की सहायता में करता है। उन्होंने बताया कि तुर्किये से भारत में सेब, कपड़े, मेवा आदि का भारी मात्रा में आयात होता है, जिससे हर साल हजारों करोड़ रुपये का लाभ उसे होता है।

यदि यह व्यापार बंद होता है, तो तुर्किये की आय में 15 प्रतिशत तक की गिरावट आएगी जिससे वह आर्थिक रूप से कमजोर होगा। अरुण अवस्थी ने दुकानदारों से अपील की कि वह न केवल तुर्किये, बल्कि चीन के सामान का भी बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि चीन और अजरबैजान जैसे देशों की नीति भी भारत विरोधी रही है, ऐसे में राष्ट्रहित में इन देशों से व्यापार समाप्त करना आज की आवश्यकता है। नगर अध्यक्ष विनोद स्वर्णकार ने कहा कि गोला के व्यापारी इस राष्ट्रव्यापी मुहिम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब देश ने पुकारा है, व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। इस मौके पर प्रवीण गुप्ता, विजय गुप्ता, अली हुसैन, लियाकत हुसैन, शिवम गुप्ता, अमित त्रिपाठी, किशन सोनी, असद खान, आदित्य गुप्ता, राजीव सिंह, अशोक तिवारी सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।