CDPO Inspects Anganwadi Centers in Nighasan Issues Notices for Absentees निरीक्षण में दो आंगनबाड़ी केंद्र मिले बंद, जवाब तलब, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCDPO Inspects Anganwadi Centers in Nighasan Issues Notices for Absentees

निरीक्षण में दो आंगनबाड़ी केंद्र मिले बंद, जवाब तलब

Lakhimpur-khiri News - निघासन में सीडीपीओ डॉ. पूजा त्रिपाठी ने नौ आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो केंद्र बंद मिले और एक पर कार्यकत्री गैरहाजिर थी। उन्होंने तीनों केंद्रों की कार्यकत्रियों को नोटिस देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 17 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण में दो आंगनबाड़ी केंद्र मिले बंद, जवाब तलब

निघासन। सीडीपीओ डॉ. पूजा त्रिपाठी ने निघासन के नौ आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले, जबकि एक पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री गैरहाजिर मिली। सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी के औचक निरीक्षण के दौरान नौरंगाबाद और रंगईपुरवा आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह बंद मिले। ढखेरवा खालसा केंद्र तो खुला मिला लेकिन वहां की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रजनी ड्यूटी से गैरहाजिर थीं। सीडीपीओ ने इस पर नाराजगी जताते हुए तीनों केंद्रों की कार्यकत्रियों को नोटिस देकर जवाबतलब किया है। उन्होंने केंद्रों के आसपास लोगों से जानकारी भी ली। उन्होंने बच्चों और माताओं की शिक्षा व पोषण से जुड़ी योजनाओं में कोई लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।