अज्ञात वाहन की टक्कर से कथा वाचक की मौत
Lakhimpur-khiri News - भीखमपुर में मितौली थाना क्षेत्र के लखीमपुर-मोहम्मदी रोड पर साइकिल सवार कथा वाचक श्याम मनोहर तिवारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें गोला सीएचसी और फिर जिला अस्पताल...

भीखमपुर। मितौली थाना क्षेत्र के लखीमपुर-मोहम्मदी रोड पर साइकिल सवार कथा वाचक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने प्राइवेट वाहन से गोला सीएचसी ले गए जहां हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर निवासी 55 वर्षीय श्याम मनोहर तिवारी बुधवार को मितौली थाना क्षेत्र के ओदरहा गांव में मांगलिक कार्य में कथा वाचन करने गए थे । बुधवार देर रात वापस साइकिल से घर जाते समय लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग के बरौला फार्म पर अज्ञात वाहन की टक्कर श्याम मनोहर गंभीर घायल हो गए । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने प्राइवेट वाहन से इलाज को गोला सीएचसी ले गए, जहां हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। तिवारी के परिवार में पत्नी ऊषा देवी पुत्र राजीव कुमार व एक पुत्री शादी योग्य है। हादसे में हुई मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।