दिव्यांगों ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
Lakhimpur-khiri News - भारती दिव्यांग यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि दिव्यांगों को अंत्योदय राशन कार्ड, मुद्रा ऋण और सरकारी अस्पतालों में प्राथमिकता नहीं मिल रही है।...

गोला गोकर्णनाथ। भारती दिव्यांग यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि अंत्योदय राशन कार्ड बनाने में दिव्यांगों को कोई प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। दिव्यांगजन को मुद्रा ऋण भी आसानी से नही दी जा रही है। रोडवेज बसों में दिव्यांगजन सम्मानपूर्वक यात्रा नही कर पा रहे हैं। सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दिव्यांगजनों को अनदेखा किया जाता है। दिव्यांगों के लिए अलग काउंटर बनाया जाए। दिव्यांग आरक्षण के आधार पर मण्डी समितियों में लाइसेंसधारी दिव्यांगों को आरक्षण का लाभ दिया जाए। कहा मांगे न माने जाने पर आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, तिलकराम वर्मा, राहुल वर्मा, दिनेश वर्मा, राजेश मौर्य, सर्वेश कुमार, मो. जावेद, शाहिद, कामिल, शंकर लाल, रामनरेश, विजयपाल गौतम समेत कई दिव्यांग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।