Land Dispute Leads to Violent Clash in Lakhrawan Three Injured ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में मारपीट, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLand Dispute Leads to Violent Clash in Lakhrawan Three Injured

ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में मारपीट

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के गांव लखरावां में ज़मीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हिंसक झगड़ा हुआ। विवाद का कारण खेत के किनारे ट्रैक्टर खड़ा करना था, जिसके बाद मारपीट शुरू हुई। हमले में हरपाल सिंह और उनके दो श्रमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 24 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में मारपीट

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के गांव लखरावां में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद की शुरुआत खेत के किनारे ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर हुई, जो मारपीट में तब्दील हो गई। मामले में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव लखरावां निवासी हरपाल सिंह अपने खेत में खाद डालने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था। ट्रैक्टर को खेत के किनारे खड़ा करने पर पड़ोसी सुक्खा सिंह, देवेन्द्र सिंह, काबल सिंह, जीत सिंह, अंग्रेज सिंह, जगरात सिंह, गुरुमीत सिंह और अमनदीप कौर ने विरोध जताया। आरोप है कि उन लोगों ने हरपाल सिंह को घेर लिया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि विपक्षी पक्ष ने फावड़ा और बांका जैसे धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में हरपाल सिंह समेत उनके लेबर बांकेलाल और प्रकाश को गंभीर चोटें आईं। हरपाल सिंह का भाई अमृतपाल सिंह मौके पर पहुंचा तो उसे भी मारा पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। झगड़े में ट्रैक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव कर जान बचाई। हरपाल सिंह ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।