Medanta Hospital and Rotary Club Conduct Free Health Camp for 125 Patients in Lucknow शिविर में हुआ 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMedanta Hospital and Rotary Club Conduct Free Health Camp for 125 Patients in Lucknow

शिविर में हुआ 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

Lakhimpur-khiri News - मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ और रोटरी क्लब गोला सेंट्रल ने मिलकर 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस निःशुल्क मेडिकल शिविर में विभिन्न जांचें जैसे एसपीओ 2, ईसीजी, बीएमडी, शुगर, और बीपी की गईं। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 28 Feb 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में हुआ 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ और रोटरी क्लब गोला सेंट्रल के संयुक्त प्रयास से लगाए गए स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नगर पालिका परिषद में रोटरी क्लब गोला सेंटर के सहयोग से लगाए गए निःशुल्क मेडिकल स्वास्थ शिविर में 125 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और एसपीओ 2, ईसीजी, बीएमडी, शुगर, बीपी जैसी जांचें निःशुल्क की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने दीप जला कर किया। लखनऊ से आए न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. राकेश मिश्रा, गैस्ट्रो (जीआई सर्जरी) विशेषज्ञ डॉ. अनुराग वर्मा और डॉ. तौसीफ द्वारा शिविर में आए मरीजों की विभिन्न रोगों की निःशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष अभिषेक राजपूत ने कहा कि इस शिविर का आयोजन समाज के जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव प्रमोद वर्मा,धर्मेंद्र गिरी मोंटी,खालिद रियाज,महेंद्र गिरी,रविन्द्र सिंह,वरुन राजपूत,पंकज पुरवार,अमित शुक्ला और तमाम स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा.योगेश कनौजिया ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।