छोटी काशी कॉरिडोर: धीमी प्रगति पर विधायक ने जताई नाराजगी
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में पौराणिक शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण की धीमी गति पर विधायक अमन गिरि ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बूढ़े बाबा मंदिर और...

गोला गोकर्णनाथ। पौराणिक शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण की गति काफी धीमी होने पर विधायक अमन गिरि ने नाराजगी जताई। गुरुवार दोपहर कॉरिडोर परिसर का निरीक्षण किया और अपने मुहल्ला तीर्थ स्थित आवास पर नारायण एसोसिएट के प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रशेखर सिंह और जेई विवेक वाजपेयी सहित प्रोजेक्ट से जुड़े कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की। विधायक ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से निर्माण की गति धीमी होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। गुरुवार को पौराणिक शिव मंदिर परिसर में बूढ़े बाबा मंदिर के पास परिक्रमा स्थल और ध्वस्त किए गए अंगद धर्मशाला के पीछे डल्लू राम धर्मशाला के पास बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर नींव खोदने का काम कराया जा रहा था, जबकि ध्वस्त किए गए महादेवा धर्मशाला के पास प्रस्तावित यात्री प्रतीक्षालय और गोकर्ण तीर्थ का काम बन्द पड़ा था।
जिसको लेकर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नारायण एसोसिएट के प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रशेखर सिंह, पुनीत कुमार, जेई विवेक वाजपेयी, रामगुलाम पांडे, अवधेश मिश्रा, समाजसेवी सचिन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।