Mysterious Death of Bus Driver on Route from Gorakhpur to Delhi बस में सो रहे ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMysterious Death of Bus Driver on Route from Gorakhpur to Delhi

बस में सो रहे ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत

Lakhimpur-khiri News - गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस के ड्राइवर प्रेम पाल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। गुरुवार को बस यात्रा के दौरान पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे आराम करने के लिए कहा गया। शुक्रवार को जब बस रुकी, प्रेम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 11 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
बस में सो रहे ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत

गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस में सो रहे ड्राइवर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौतमबुद्ध नगर जिले के रघुपुरा निवासी हुकुम सिंह का पुत्र प्रेम पाल गोरखपुर से दिल्ली तक जाने वाली सरकारी बस में ड्राइवर था। पोस्टमार्टम हाउसे पहुंचे बस के परिचालक देवेन्द्र ने बताया कि गुरुवार को गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए बस चली थी। बस को प्रेम पाल का साथी ऋषिपाल चला रहा था। प्रेम पाल ने बताया था कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। इसपर दवा दिलाई गई और प्रेम पाल से आराम करने के लिए बोला गया। प्रेम पाल आराम ही कर रहा था। शुक्रवार की सुबह जब खीरी जिले के मैगलगंज क्षेत्र के एक होटल पर बस रूकी और प्रेम पाल को जगाया गया। लेकिन वह बेहोशी की हालत में मिला। इसपर ड्राइवर ऋषिपाल और परिचालक देवन्द्र प्रेमपाल को इलाज के लिए मैगलगंज में ही निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।