Nepali smuggler arrested with smuggling goods worth two lakhs तस्करी को ले जाए जा रहे दो लाख के माल के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsNepali smuggler arrested with smuggling goods worth two lakhs

तस्करी को ले जाए जा रहे दो लाख के माल के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

Lakhimpur-khiri News - भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाये जा रहे करीब दो लाख रुपए की कीमत के सामान को एक नेपाली तस्कर के साथ पकड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 20 Jan 2021 03:10 AM
share Share
Follow Us on
तस्करी को ले जाए जा रहे दो लाख के माल के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

पलियाकलां-खीरी।

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाये जा रहे करीब दो लाख रुपए की कीमत के सामान को एक नेपाली तस्कर के साथ पकड़ लिया। तस्कर साइकिल पर सारा सामान लादकर नेपाल ले जा रहा था। एसएसबी ने माल का सीजर बनाकर कस्टम के हवाले कर दिया है।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी निरीक्षक रामदेव मिर्धा, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार महतो तथा सिपाही सुभाष चंद्र, प्रहलाद चंद्र मीणा व अंजलि यादव, कुमारी माया के आदि जवानों के साथ गश्त कर रहे थे। पिलर संख्या 741/6 थापा घाट के पास टीम को एक साइकिल पर भारत से बड़ी मात्रा में परचून का सामान, कपड़ा, बीड़ी, तंबाकू आदि सामान लेकर एक नेपाली युवक नेपाल जाने की फिराक में था। कि तभी जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। नेपाली तस्कर से पूछताछ के बाद एसएसबी जवानों ने बरामद माल का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के हवाले कर दिया है। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम प्रमोद भट्ट धनगढ़ी नेपाल का होना बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।