कुत्तों के हमले में बुजुर्ग महिला समेत दो घायल
Lakhimpur-khiri News - भीखमपुर के अल्लीपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला माधुरी देवी पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान, कुत्तों ने एक 18 वर्षीय युवक चमन को भी...

भीखमपुर। अल्लीपुर गांव में रविवार सुबह खेत गई बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। कुत्तों ने गांव के युवक को काटकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी गोला भेज दिया। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला माधुरी देवी गांव के खेतों में शौच को गई थी। अचानक कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। कुत्तों ने महिला के पैर नोच डाले। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को कुत्तों ने बचाकर घर आए। वहीं 18 वर्षीय चमन पुत्र सुरेश कुमार को कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि मनजिंदर सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को गांव पहुंचे जंगली शूकर ने हमला कर हसनुद्दीन, बलदीराम व अनुराग को घायल कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।