4.2 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - कोतवाली पुलिस ने पलिया शहर में नशे के कारोबार में संलिप्त दो युवकों मनी गुप्ता और रितिक तिवारी को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 4.2 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत...

कोतवाली पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को 4.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। पलिया शहर में मादक पदार्थ का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। कम उम्र के युवा इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने मनी गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार प्रथम व रितिक तिवारी निवासी मोहल्ला किसान दो को 4.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि एक युवक के पास 2.4 व दूसरे के पास से 1.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उनको जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।