Police arrests two criminals with stolen tractor trolley and illegal gun in Sansarpur चोरी की ट्रैक्टर ट्राली व अवैध तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPolice arrests two criminals with stolen tractor trolley and illegal gun in Sansarpur

चोरी की ट्रैक्टर ट्राली व अवैध तमंचे के साथ दो गिरफ्तार

Lakhimpur-khiri News - संसारपुर पुलिस ने चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली और अवैध तमंचे के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को सुसंगत धाराओं में चालान भेज दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 7 Aug 2024 11:44 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की ट्रैक्टर ट्राली व अवैध तमंचे के साथ दो गिरफ्तार

संसारपुर। थाना मैलानी की संसारपुर पुलिस ने धौरहरा कस्बे से चार दिन पहले चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली व एक अवैध तमंचे के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज मोहित पुंडीर ने बताया कि मंगलवार की रात गस्त करते समय उनको मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग हाइवे पर गोला से खुटार की तरफ चोरी की हुई ट्रैक्टर ट्राली लेकर जा रहे हैं। तत्काल ही पुलिस ने छत्तीपुर नहर पुलिया के पास दोनो बदमाशों को धर दबोचा। जिसमे से जावेद खान निवासी जवाहरनगर कस्बा धौरहरा के पास से ट्रैक्टर ट्राली व मोहम्मद खालिद पुनिवासी पठान टोला कस्बा धौरहरा के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुई। दोनों ने 4 अगस्त 2024 को धौरहरा कस्बे से ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने का जुर्म भी स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनो बदमाशो का सुसंगत धाराओं में चालान भेज दिया है। ट्रैक्टर ट्राली बरामदगी में चौकी इंचार्ज मोहित पुण्डीर, दिवान राजेश कुमार, आरक्षी राजमन साहनी, आरक्षी विकास शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।