Police Officer Removed After Robbery Incident in Neemgaon Lakhimpur लूट की घटना में लापरवाही, हटाई गईं एसओ नीमगांव, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPolice Officer Removed After Robbery Incident in Neemgaon Lakhimpur

लूट की घटना में लापरवाही, हटाई गईं एसओ नीमगांव

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में नीमगांव थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने एसओ सुनीता कुशवाहा को हटा दिया है। उन्हें परिवार परामर्श केंद्र का प्रभारी बनाया गया है। क्षेत्र में नए एसओ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 29 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
लूट की घटना में लापरवाही, हटाई गईं एसओ नीमगांव

लखीमपुर। शनिवार को नीमगांव थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी ने एसओ नीमगांव सुनीता कुशवहा को हटा दिया है। सुनीता कुशवाहा को परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी बनाया गया है। नीमगांव में अभी नए एसओ की तैनाती नहीं हुई है। क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को लेकर कई बार एसपी संकल्प शर्मा ने एसओ सुनीता कुशवाहा से जवाब तलब करते हुए कार्यशैली में बदलाव लाने के निर्देश दिये थे। लेकिन एसओ के कार्य में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। इधर तीन दिन पहले शनिवार को क्षेत्र में चार लाख से अ​धिक की लूट के मामले में भी कई स्तर पर लापरवाही देखी गई। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने पीड़ित पर दबाव बनाकर तहरीर बदलवाते हुए रुपयों से भरे बैग को चोरी होने की बात दिखाई गई। एसपी ने घटना के बाद गुप्त जांच कराई, इसके बाद सोमवार को एसपी ने कार्रवाई करते हुए एसओ सुनीता कुशवाहा को थाना नीमगांव एसओ के पद से हटाकर एसपी कार्यालय में बने परामर्श केंद्र में तैनाती कर दी गई। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि जल्द ही नीमगांव में नए थाना अध्यक्ष की तैनाती होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।