सात घंटे गुल रही पांच मोहल्लों की बिजली
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर खीरी में आरडीएस एस योजना के चलते बिजली विभाग ने कटौती रोस्टर जारी किया है। पहले दिन हाथीपुर उत्तरी और अन्य इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती की गई। इससे उपभोक्ताओं को गर्मी और...

लखीमपुर खीरी। आरडीएस एस योजना से होने वाले कार्यों के चलते बिजली विभाग ने कटौती रोस्टर जारी किया है। रोस्टर के पहले दिन मंगलवार को हाथीपुर उत्तरी,दुर्बल आश्रम, मोतीनगर,रामनगर चूना भटठी के पास में सुबह 10 से पांच बजे तक कटौती की गई। सुबह 10 से शाम तक बिजली न मिलने से उपभोक्ताओं को गर्मी की मार झेलनी पड़ी। साथ ही घरों का पानी खत्म हो गया, इससे लोगों को दोहरी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि विभाग की ओर से कटौती रोस्टर पहले से ही जारी किया गया था। काफी उपभोक्ताओं को कटौती के बारे में जानकारी नहीं हो सकी और वह पूर्व से तैयार नहीं थे। इसका खामियाजा भुगताना पड़ा। आरडीएसएस योजना के तहत शहर के पुराने व जर्जर तारों की वजह बंच लाइन बिछाने का काम चल रहा है। विभागीय अफसरों के मुताबिक अधिकांश काम हो चुका है। कुछ हिस्सों में रह गया है, जो जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।
आज यहां रहेगी कटौती
रोस्टर के अनुसार आज हाथीपुर कोठार,बुद्धबिहार मंदिर,राजगढ़,सेठघाट,कृष्णाटाकीज और वात्सल्य अस्पताल इलाके में सुबह 10 से शाम पांच बजे बिजली कटौती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।