हैरिटेज रन के साथ जक्शन पर मना स्टेशन महोत्सव
Lakhimpur-khiri News - रेलवे ने क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मैलानी जंक्शन पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें छात्रों को हैरिटेज टूरिस्ट ट्रेन से जंगल सफारी कराई गई। कार्यक्रम के दौरान रेलवे की समृद्ध विरासत को...

मैलानी/लखीमपुर। रेलवे ने क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने और रेल में अब तक आए बदलाव का इतिहास जानने को कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्रों को हैरिटेज टूरिस्ट ट्रेन से जंगल सफारी करायी गई। साथ ही स्टेशन पर रेल महोत्सव भी मनाया गया। शनिवार को मैलानी जक्शन पर कार्यकारी निदेशक हैरिटेज आशिमा मेहरोत्रा और निदेशक नेशनल रेल म्यूज़ियम दिनेश गोयल की मौजूदगी में स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया गया। साथ ही हैरिटेज रन को मैलानी-दुधवा स्टेशनों के बीच स्कूली बच्चों के लिए प्राकृतिक वन क्षेत्र की जंगल सफारी को हैरिटेज टूरिस्ट स्पेशल कोच चलाई गई। मैलानी-नानपारा मीटरगेज 171 किलोमीटर रेल खण्ड पर 13 स्टेशन एवं तीन हाल्ट स्टेशन मौजूद है। कार्यक्रम का आयोजन रेलवे की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने के साथ-साथ क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया। कार्यक्रम में मंडल वाणिज्य प्रबंधक रिकिता ने मुख्य अतिथि आशिमा मल्होत्रा को पौधा भेंट किया गया। इसके बाद स्थानीय थारू जनजातीय कलाकारों ने थारू नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर समन्वय सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर फ्रेट राहुल पाण्डेय, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता, सीडीओ ऐशबाग प्रदीप सिंह आदि रहे।
अंग्रेजों के जमाने की सुविधा की तीसरी पीढ़ी
मैलानी जंक्शन आजादी के पहले से ही लखनऊ, सीतापुर, और पीलीभीत जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता था। उस समय मैलानी एक छोटा कस्बा था। रेलवे के आगमन ने इसे धीरे-धीरे एक महत्वपूर्ण केंद्र में बदल दिया। सीतापुर-मैलानी खण्ड के आमान परिवर्तन के लिए 15 अक्टूबर 2016 से इस मीटर गेज पर गाड़ियों का संचालन बंद किया गया था। 14 फरवरी 2020 को 61 किलोमीटर लखीमपुर-मैलानी ब्रॉड गेज सेक्शन का उद्घाटन हुआ।
18 करोड़ से बदली जंक्शन की सूरत
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से मैलानी जंक्शन स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, और आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिकाएँ और प्रतीक्षालयों का आधुनिकीकरण भी शामिल है। ये सभी सुधार यात्री अनुभव को बेहतर बनाने और स्टेशन को एक आधुनिक और सुविधाजनक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में उठाए गए कदम हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।