जूनियर में साक्षी और सीनियर में मानस ने मारी बाजी
Lakhimpur-khiri News - दयानंद बाल विद्या मंदिर में श्री राजेंद्र राठी स्मारक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में साक्षी वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि सीनियर वर्ग में मानस देवल ने जीत हासिल की।...

दयानंद बाल विद्या मंदिर में श्री राजेंद्र राठी स्मारक चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में हुई। बुधवार को दोपहर बाद दयानंद बाल विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित श्री राजेंद्र राठी स्मारक चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की साक्षी वर्मा, श्री दुर्गा विद्या मंदिर का आदर्श कुमार, आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर के माहेनूर, श्री दुर्गा विद्या मंदिर की आरबी दुबे और सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के आलोक वर्मा ने प्रतिभा किया। जिसमें साक्षी वर्मा को पहला, आदर्श कुमार को दूसरा, माहेनूर को तीसरा, अरबी दुबे और आलोक वर्मा को सांत्वना पुरुस्कार मिला। इसी तरह सीनियर वर्ग में गोला पब्लिक इंटर कॉलेज के मानस देवल, सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की सुभाषिणी द्विवेदी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पार्थ वर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अस्मिता गिरी और गोला पब्लिक इंटर कॉलेज के शिवा वर्मा ने हिस्सा लिया। जिसमें मानस देवल पहले, सुभाषिणी द्विवेदी को दूसरा, पार्थ वर्मा को तीसरा, अस्मिता गिरी और शिवा वर्मा को सांत्वना पुरस्कार मिला। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। आर्य समाज गोला के प्रधान गुरु शरण पाठक ने सभा की अध्यक्षता की। निर्णायक के रूप में ललित कला अकादमी की सचिव डॉ स्मिता तिवारी मौजूद रहीं। प्रधानाचार्य अवधेश मिश्रा ने 25 वर्षों से आयोजित हो रही चित्रकला प्रतियोगिता को लेकर जानकारी दी। आयोजक विजय राठी, ओम प्रकाश वैश्य, नवीन भसीन, विजय माहेश्वरी, श्रवण माहेश्वरी, गोपाल कृष्ण शुक्ल, बालकृष्ण गुप्ता, कमलेश त्रिवेदी, सुशील चंद्र गुप्ता, राज नारायण राठी, अनूप गुप्ता, अभिषेक, अभय आर्य, कनकलता राठी, विमलेश शुक्ला समेत तमाम लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।