पुलिस की निगरानी में होगी अलविदा की नमाज
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर खीरी में अलविदा की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात की गई है। पुलिसकर्मी नमाज के शुरू होने से एक घंटा पहले तैनात होंगे और अराजकतत्वों पर नजर रखेंगे।...

लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को अलविदा की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था दुरुस्त रहे इसको लेकर मस्जिदों के बाहर पुलिसिया पहरा रहेगा। हर मस्जिद पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। अराजकतत्व नमाज में कोई विघ्न न डाल पाएं, इस पर भी पुलिस निगाह रखेगी। सीओ रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि शहर में अलग अलग मस्जिदों पर होने वाली अलविदा की नमाज को लेकर पहले ही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां कर ली गई थीं। किस-किस पुलिसकर्मी की कहां-कहां ड़्यूटी लगेगी, अधीनस्थों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। नमाज शुरू होने से करीब एक घंटा पहले ही पुलिसकर्मी तैनात हो जाएंगे, जो नमाज पूरी होने तक वहीं ड़्यूटी करेंगे। इस दौरान पुलिस कर्मी अराजततत्वों पर भी नजर रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।