Teachers Demand Fair Transfer Policies Amid Disparities in Inter-District Transfers 2023 अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति को लेकर शिक्षकों ने की बैठक, जताया विरोध , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTeachers Demand Fair Transfer Policies Amid Disparities in Inter-District Transfers 2023

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति को लेकर शिक्षकों ने की बैठक, जताया विरोध

Lakhimpur-khiri News - अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति 2023 में बनी नीतियों के चलते सैकड़ों शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नहीं हो पाया। जिसकों लेकर शिक्षको ने बैठक कर आगे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 2 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति को लेकर शिक्षकों ने की बैठक, जताया विरोध

गोला गोकर्णनाथ। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति 2023 में बनी नीतियों के चलते सैकड़ों शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नहीं हो पाया। इसको लेकर शिक्षकों ने बैठक कर आगे की रणनीति तय की है। बांकेगंज ब्लाक के शिक्षको ने सीएचसी परिसर में बैठक की। बैठक में यज्ञ नरायन विश्वकर्मा ने कहा कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 2023 में महिला शिक्षिकाओं को भारांक अंक 10 दिया गया, साथ ही यदि पति-पत्नी सरकारी सेवा में हैं तो उनको भी 10 अंक दिया गया। जबकि पुरुष शिक्षक को प्रति वर्ष सेवा का 1 अंक मिलता है। इससे भारांक अंक में महिलाओ को 1 वर्ष का 21 अंक और पुरुष का मात्र 1 अंक रहता है। जबकि भारांक विहीन सामान्य शिक्षक को 15 वर्ष सेवा का 15 अंक मिलता है, जो सामान्य पुरुष के लिए अधिकतम अंक है जबकि बहुत से जिलों में स्थानांतरण मेरिट 20 अंक या अधिक जाती है, इस तरह भारांक विहीन सामान्य पुरुष का स्थानांतरण कभी नही हो पाएगा। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति 2023 में महिला शिक्षिकाओं को सेवा वर्ष के अतिरिक्त 10 अंक दिया गया जबकि पूर्व स्थानांतरण नीति 2019 में 5 अंक ही थे और 2015 मेंअंतर्जनपदीय स्थानांतरण वरिष्ठता के आधार पर किया गया था। भारांक विहीन शिक्षक पिछले 10 वर्षों से दूसरे जिले में सेवा दे रहे हैं। जिससे उनके जिले में उनकी वरिष्ठता कम हो रही है। शिक्षकों ने बैचवार अंतर्जनपदीय स्थानांतरण करने की मांग की है। इस मौके पर अशोक चौधरी, अनिरुद्ध दिवदी, बच्चू लाल, अखिलेश प्रताप सिंह, महेन्द्र कुमार, अश्वनी कुमार पाण्डेय, गुरुवन्द्र सिह, बालिस्टर कुमार, अजीत प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार यादव, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार, राजकुमार, प्रभात गुप्ता, कपिल त्यागी, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।