Tiger Attack in Moodajawahar Village Disrupts Farming and Education बाघ की दहशत से खेती किसानी प्रभावित, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attack in Moodajawahar Village Disrupts Farming and Education

बाघ की दहशत से खेती किसानी प्रभावित

Lakhimpur-khiri News - सिकंदराबाद के मूडाजवाहर गांव में एक किसान पर बाघ के हमले के बाद कृषि कार्य प्रभावित हो गया है। ग्रामीण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि वे बाघ के डर से भयभीत हैं। स्कूल प्रशासन बच्चों को प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 18 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
बाघ की दहशत से खेती किसानी प्रभावित

सिकंदराबाद। मोहम्मदी वन रेंज की बेलहरी बीट के गांव मूडाजवाहर में खेत पर काम करने गये किसान पर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद अब लगातार बाघ की मौजूदगी के चलते कृषि कार्य प्रभावित हो गया है। लोग खेत पर जाने से डर रहे हैं। बच्चों की शिक्षा भी चौपट हो रही है। ग्रामीण बाघ के डर से बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। मूड़ा जवाहर गांव में सिविलियन विद्यालय में बाघ कि दहशत के चलते विद्यालयों में बच्चे नहीं जा रहे हैं। इंचार्ज प्रधानाचार्य शैली त्रिवेदी ने बताया कि जब से इस गांव मे बाघ ने किसान को घायल किया है, तब से लेकर आज तक बच्चों को स्कूल आने में काफी कमी आई है। फिलहाल स्कूल प्रशासन के शिक्षक श्याम बिहारी व शिक्षिका करूणा गुप्ता घरों में पहुंचकर अभिवावकों से मिलकर बच्चो को स्कूल जाने के लिये प्रेरित कर रहे है। मूड़ा जवाहर प्रधान संजय सिंह ने बताया कि उनके द्वारा डीएफओ और महेशपुर रेज के रेंजर को प्रार्थना पत्र देकर बाघ पकवाये जाने की मांग की है। महेशपुर रेंजर निर्भर प्रताप शाही का कहना है कि उनकी टीम बराबर बाघ प्रभावित क्षेत्र मे गश्त कर रही है। अतिशीघ्र ही ग्रामीणों व वन कर्मियों की बैठक कराई जायेगी। जिसमे बाघ से बचाव की जानकारी दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।