Tragic Accident Three Killed in High-Speed Tractor-Trailer Collision with Motorcycle बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, तीन की मौत, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Accident Three Killed in High-Speed Tractor-Trailer Collision with Motorcycle

बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, तीन की मौत

Lakhimpur-khiri News - पलिया-संपूर्णानगर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रैक्टर चालक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 10 May 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, तीन की मौत

पलिया-संपूर्णानगर रोड पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शवों का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर ट्राली व चालक को हिरासत में ले लिया है। थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के गांव त्रिकौलिया निवासी बालक राम का 25 वर्षीय बेटा दीपक, जमुना प्रसाद क 17 वर्षीय बेटा विशाल और ननकू का 13 वर्षीय बेटा निहाल शुक्रवार की देर रात बाइक से मझरा पश्चिम प्रताप नगर गांव से अपने गांव त्रिकौलिया लौट रहे थे।

जैसे वह गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल हालात में तीनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलिया भेजा। यहां पर डाक्टरों ने विशाल और ननकू को मृत घोषित कर दिया। दीपक को रेफर किया गया। रास्ते में ही उसकी भी जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।