अग्निकांड में दस घर राख, पांच साल की बच्ची की झुलसने से मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के बीरसिंहपुर गांव में बुधवार रात अचानक आग लग गई, जिसमें एक पांच वर्षीय बालिका नेहा की झुलसकर मौत हो गई। आग से दस घर जलकर राख हो गए। जब ग्रामीण आग बुझाने दौड़े, तब तक नेहा घर के अंदर ही रह गई...
लखीमपुर। ईसानगर थाना क्षेत्र के बीरसिंहपुर गांव में बुधवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने के दौरान घर के अंदर सो रही एक पांच वर्षीय बालिका की झुलसकर मौत हो गई। अग्निकांड में दस घर जलकर राख हो गए। बुधवार की देर रात ईसानगर के बीरसिंहपुर गांव में अचानक आग लग गई। गांव के रहने वाले रामस्वरूप के घर से आग की लपटें उठने लगीं। जिस वक्त आग लगी उस समय गांव के ज्यादातर लोग सो रहे थे। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप ले चुकी थी। ग्रामीण आग बुझाने दौड़े तब तक आग की लपटों में पूरा घर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने गांव के दस अन्य घरों को चपेट में ले लिए। कुछ देर बाद रामस्वरूप और उनकी पत्नी को पांच वर्षीय बेटी नेहा की याद आई। तो पता चला नेहा घर के अंदर ही रह गई है। जब तक आग बुझाकर लोग घर के अंदर पहुंचे तब तक नेहा बुरी तरह झुलसकर मर चुकी थी। आग लगने की सूचना पर पहुंचे एसएचओ ईसानगर देवेन्द्र कुमार दमकल की एक गाड़ी और फायर फोर्स के साथ बचाव में जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।