Tragic Love Story Couple Found Hanging in Chhattipur Village आम की बाग में एक ही पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Love Story Couple Found Hanging in Chhattipur Village

आम की बाग में एक ही पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव

Lakhimpur-khiri News - हैदराबाद क्षेत्र के छत्तीपुर गांव में एक प्रेमी युगल के शव आम के पेड़ से लटकते मिले। 22 वर्षीय कमलेश और 18 वर्षीय राधा देवी के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन राधा की शादी हाल ही में तय हुई थी। माना जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 March 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
आम की बाग में एक ही पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव

थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव छत्तीपुर में स्थित आम की बाग में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटकते पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों के घर को भनक तक लगी। वहीं लड़की के परिवारवालों ने हाल ही में उसकी शादी खुटार के एक गांव से तय की थी। माना जा रहा है इसी के चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली। थाना मैलानी क्षेत्र के गांव छत्तीपुर निवासी 22 वर्षीय कमलेश पुत्र स्व. आशाराम व राम विलास की 18 वर्षीय पुत्री राधा देवी के शव रविवार की सुबह हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव छत्तीपुर स्थित गांव बाहर स्थित आम की बाग में पेड़ से लटकते पाए गए। प्रेमी युगल एक की बिरादरी के थे। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतकों के परिजन ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी दोनों पक्षों को नहीं थी। क्योंकि मृतक कमलेश पिछले तीन चार साल से पंजाब में एक फैक्ट्री में काम करता था। हां बीच में वह घर आया जाया करता था। वहीं राधा अपने घर पर रहती थी। बताते हैं कि कमलेश बीते 18 मार्च को पंजाब से घर वापस आया था। वहीं राधा के परिवार वालों ने अभी हाल ही में उसकी शादी खुटार के रोजहा गांव से तय की थी। दोनों में क्या कुछ बात हुई कि उन्होंने यह कदम उठा लिया। शनिवार की रात से दोनों घर से लापता थे। परिजन सुबह उठे तो दोनों की तलाश हुई। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर घटना की जानकारी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।