Water Cooler Inaugurated in Gola Gokarnnath Panchayat for Clean Drinking Water समाज में बेहतर कार्य करने वालों को तहसीलदार ने किया सम्मानित, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWater Cooler Inaugurated in Gola Gokarnnath Panchayat for Clean Drinking Water

समाज में बेहतर कार्य करने वालों को तहसीलदार ने किया सम्मानित

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में ग्राम पंचायत सचिवालय में अब लोगों को साफ और ठंडा पानी मिलेगा। तहसीलदार सुखबीर सिंह ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। प्रधान राजेश गिरि ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 10 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
समाज में बेहतर कार्य करने वालों को तहसीलदार ने किया सम्मानित

गोला गोकर्णनाथ। अब गोला देहात ग्राम पंचायत के सचिवालय में भी लोगों को साफ और ठंडा पानी मिलेगा। तहसीलदार सुखबीर सिंह ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया और फिर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। ग्राम पंचायत गोला देहात में कार्यक्रम में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार सुखबीर सिंह ने प्रधान राजेश गिरि और सचिव ललित वर्मा की सराहना करते हुए उनके काम की तारीफ की। ग्राम प्रधान राजेश गिरि ने कहा कि पूरी ग्राम सभा में उनके द्वारा पथ प्रकाश, इंटरलॉकिंग और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सफाई कर्मियों द्वारा पंचायत के सभी गांव की सफाई व्यवस्था कराई जाती है। उनके कार्यकाल में कूड़ा निस्तारण को लेकर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनवाया गया। इस मौके पर तहसीलदार सुखबीर सिंह ने अरुण अवस्थी, नानक चंद वर्मा, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, कैलाश गुप्ता, शिवगोपाल गुप्ता, संजय अवस्थी को स्मृति चिन्ह और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर गोपाल कृष्ण शुक्ल, विजय वाजपेयी, शिवकरण पांडे, पारस प्रसाद मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।