Woman Accuses Five Men of Kidnapping and Rape in Dhaurhara बंधक बनाकर रेप के आरोप में पांच पर मुकदमा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWoman Accuses Five Men of Kidnapping and Rape in Dhaurhara

बंधक बनाकर रेप के आरोप में पांच पर मुकदमा

Lakhimpur-khiri News - धौरहरा में मितौली थाना क्षेत्र की एक महिला ने पांच लोगों पर बंधक बनाकर रेप करने और नकदी छीनने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसे एक युवक ने अस्पताल जाते समय बाइक पर बिठाया और बाद में पांच महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 14 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
बंधक बनाकर रेप के आरोप में पांच पर मुकदमा

धौरहरा। मितौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने धौरहरा कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक सहित पांच लोगों पर बंधक बनाकर रेप करने और नकदी छीन लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। थाना क्षेत्र मितौली के एक गांव में रहने वाली पांच बच्चों की मां ने धौरहरा कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कई महीना पहले वह मितौली कस्बे में अपने भाई के इलाज के लिए अस्पताल को 16 हजार रुपए लेकर जा रही थी। रास्ते में उसे सरसवा गांव का युवक मिला। उसने बाइक पर बिठा लिया और अपने घर लेकर गया। करीब पांच महीने तक बंधक बनाकर उसके साथ दुराचार किया। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गोविंद, हरिपाल, जोगिंदर, मुनीम व अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।