Tragic Drowning Incident Claims Lives of Two Cousins in Karama Village तालाब में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Drowning Incident Claims Lives of Two Cousins in Karama Village

तालाब में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत

Sonbhadra News - करमा थाना क्षेत्र के बनरदेवा गांव में दो चचेरे भाई, शिवम और शुभम, तालाब में नहाते समय डूब गए। दोनों की रात भर तलाश की गई, लेकिन सुबह उनके शव तालाब में मिले। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 14 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
तालाब में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत

केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। करमा थाना क्षेत्र के बनरदेवा गांव में शनिवार की शाम तालाब में नहाते समय दो चचेरे भाईयों की डूबने से मौत हो गई। दोनों डूबे बच्चों की रात भर परिजन तलाश करते रहे। रविवार की सुबह बच्चों का तालाब में उतराया हुआ शव देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी। शनिवार की शाम करीब पांच बजे बनरदेवा गांव निवासी आठ वर्षीय शिवम उर्फ लालू व 10 वर्षीय शुभम पुत्र दिनेश बैगा व संतोष मौर्य का पुत्र भोदू, गांव के बाहर गेहूं की कटाई कर रही, इसी में से एक बच्चे की मां से मिलने गए थे। वापस आते समय गांव के बाहर तीनों तालाब में नहाने लगे। नहाते समय चचेरे भाई शिवम और शुभम गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इन दोनों को डूबता देख तीसरा बच्चा भोदू निकल कर भाग गया, लेकिन भयवस वह मामले की जानकारी किसी को नहीं दिया। शाम को कटाई कर शिवम और शुभम की मां जब घर आई तो बच्चों को घर पर न देख खोज बीन करने लगी। जब पता नहीं चला तो घर वाले आसपास के गांव में भी पता किये लेकिन कहीं पता नहीं चला। जिससे परिजन पूरी रात परेशान रहे। इस बीच रविवार की सुबह गांव का ही एक व्यक्ति जब तालाब की ओर गया तो उसमें एक बच्चे का हाथ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन कर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद तालाब से एक बच्चे शिवम का शव निकालने के बाद दूसरे बच्चे को भी पानी में तलाश की जाने लगी। कुछ देर बाद वह शुभम भी मिट्टी में फंसा मिला। दोनों बच्चों का शव निकालते ही गांव में कोहराम मच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल करमा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।