कैमूर की जीत से शुरुआत, बक्सर को 9 विकेट से हराया
बीसीए रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट मैच शुक्रवार को जगजीवन स्टेडियम में हुआ। कैमूर जिला ने बक्सर को 9 विकेट से हराया। बक्सर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए, जबकि कैमूर ने 18.2 ओवर में 102 रन...

बीसीए रणधीर वर्मा को अंडर- 19 के शाहाबाद जोन का क्रिकेट मैच हुआ जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी अनुज को (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ की देखरेख में शुक्रवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर- 19 शाहाबाद जोन का मैच खेला गया। कैमूर जिला क्रिकेट संघ व बक्सर जिला क्रिकेट संघ के बीच उद्घाटन मैच हुआ। कैमूर ने बक्सर को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हरा दिया। बक्सर डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बक्सर की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में कैमूर की सधी गेंदबाजी के समक्ष 35.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 101 रन बना सकी। बक्सर डीसीए की ओर से रवि कुमार व शाहिद खान ने 24-24 रन और सुमित कुमार ने 22 रन बनाए। कैमूर डीसीए की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अनुज राज सिंह ने 5 विकेट, अभिषेक पासवान ने 2 व आशिफ अहमद ने 1 विकेट लिए। बक्सर डीसीए के 102 रन के दिए लक्ष्य को कैमूर डीसीए टीम ने 18.2 ओवर में ही मात्र 1 विकेट खोकर जीत हासिल की। उत्सव आनंद ने 56 गेंद पर 53 रन और देवांश अश्वाल ने भी 29 गेंद पर नाबाद 32 रन की पारी खेली। तौफीक सिद्दीकी ने 13 रन बनाए। बक्सर की ओर से एकमात्र विकेट अक्षय मिश्रा ने प्राप्त किया। अनुज राज सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह 'प्रेमी' ने दिया। इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के अविनाश कुमार शुक्ला और कैमूर के रवि शंकर वर्मा थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे। संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार का मुकाबला बक्सर डीसीए व रोहतास डीसीए के बीच होगा। फोटो- 18 अप्रैल भभुआ- 11 कैप्शन- भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में शुक्रवार को क्रिकेट मैच संपन्न होने के बाद अनुज को बेस्ट प्लेयर की ट्रॉफी देते संघ के पूर्व उपाध्यक्ष।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।