Campaign Launched for Cleanliness Awareness in Bhabhua शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाया जागरुकता अभियान, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCampaign Launched for Cleanliness Awareness in Bhabhua

शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाया जागरुकता अभियान

भभुआ में अनुमंडल प्रशासन और नगर परिषद ने एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें दुकानदारों को अपने आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। दुकानदारों को सड़क किनारे गंदगी नहीं फैलाने और डस्टबिन रखने की सलाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 18 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाया जागरुकता अभियान

आसपास के दुकानदारों से उनकी दुकान के सामने कराई गई साफ-सफाई अधिकारियों ने दुकान के सामने हमेशा साफ रखने की कही गई बात (पेज तीन) भभुआ, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल प्रशासन व नगर परिषद द्वारा शुक्रवार को संयुक्त अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आमजनों को जागरूक किया गया। एकता चौक पर आसपास के ठेला-खोमचार व स्थाई दुकानदारों से झाड़ू लगवाकर साफ सफाई करवाई गई। उन्हें अपनी दुकान के सामने एवं सड़क किनारे गंदगी नहीं फैलाने और हमेशा साफ-सुथरा रखने की बात कही गई। अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आमजनों को शहर को साफ-सुथरा रखने एवं नगर परिषद की ओर से कराई जा रही सफाई में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि शाम में दुकान बंद करने व सुबह में खोलने के दौरान झाड़ू लगाकर कचरा बाहर छोड़ देते हैं, जिससे गंदगी फैली रहती है। दुकानदारों से अपनी दुकान के पास डस्टबिन रखने की सलाह दी गई, ताकि सड़क व फुटपॉथ पर गंदा नहीं दिखे और नगर परिषद की टीम कचरे का उठाव कर सके। फोटो 18 अप्रैल भभुआ- 9 कैप्शन- शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास शुक्रवार को सब्जी विक्रेताओं को आसपास को साफ-सुथरा रखने की सलाह देते एसडीएम विजय कुमार व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।