Accident on Expressway Canter Collides with Stationary Bus Injuries Reported एक्सप्रेस वे: खड़ी बस में पीछे से टकराया कैंटर, चार घायल, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsAccident on Expressway Canter Collides with Stationary Bus Injuries Reported

एक्सप्रेस वे: खड़ी बस में पीछे से टकराया कैंटर, चार घायल

Mathura News - शनिवार रात एक्सप्रेस-वे पर सुरीर क्षेत्र में एक कैंटर ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। इस घटना में कैंटर चालक और बस में सवार तीन यात्री घायल हो गए। बस चालक सचिन ने सवारी की तबीयत खराब होने पर बस रोकी थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 14 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस वे: खड़ी बस में पीछे से टकराया कैंटर, चार घायल

थाना सुरीर अंतर्गत एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात आगरा की ओर जाते समय रोड किनारे खड़ी बस में पीछे से कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। इसके चलते कैंटर चालक व बस सवार तीन सवारियां चोटिल हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें उपचार को भर्ती करा वाहनों को हटवाया। पुलिस के अनुसार शनिवार रात बस चालक सचिन निवासी गांव बेला, औरया दिल्ली से सवारी लेकर आगरा की ओर जा रहा था। बताते हैं रास्ते में एक्सप्रेस-वे पर सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन-80 के समीप बस सवार को उल्टी आ रही थीं, इसके चलते बस चालक सचिन ने बस को रोड किनारे रोक दिया। थानाध्यक्ष सुरीर अभय कुमार शर्मा ने बताया कि तभी पीछे से आ रहे कैंटर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए खड़ी बस में टक्कर मार दी। इसके चलते कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो चालक मुकेश निवासी खंदौली, आगरा घायल हो गया। इसके साथ ही बस में बैठी तीन सवारियां भी चोटिल हो गयीं। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके से कैंटर चालक समेत चुटैल सवारियों को एम्बूलेंस की मदद से उपचार को भिजवाया। इस दौरान क्रेन की मदद से कैंटर व बस को रोड हटवाया, वहीं सवारियां बस से गंतव्य को रवाना कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।