पतरघट में भूजा बेचने वाले की नृशंस हत्या
पतरघट में 45 वर्षीय निर्मल साह की शनिवार रात अपराधियों ने नृशंसता से गर्दन काटकर हत्या कर दी। गोलमा फोरसाहा मार्ग पर यह घटना हुई, जहां उसका ठेला पलटा मिला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है...

पतरघट, एक संवाददाता। जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी वार्ड 12 निवासी 45 वर्षीय निर्मल साह की शनिवार देर रात अपराधियों ने गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दिया।गोलमा फोरसाहा मार्ग पर अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से गर्दन काट कर सर गायब कर दिया। इस नृशंस घटना से इलाके में सनसनी फैला है।मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस गायब सिर को बरामद करने में जुटी हुई है। मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया ।मृतक निर्मल साह अपने ही पंचायत के कई गांव सहित टोला मुहल्ला में ठेला पर चना चटपटी भूजा लेकर प्रतिदिन बेचने जाता था और देर शाम तक घर लौट जाता था। शनिवार को अपने ही पंचायत के फोरसाहा ठेला लेकर भूजा बेचने गया था। जहां शनिवार देर शाम घर लौटने के दौरान गोलमा फोरसाहा मार्ग पर चुनू साह के बालू गिट्टी डिपो से दक्षिण सूनसान जगह पर सड़क किनारे उसका ठेला पलटा था। ठेला पलटे रहने की सूचना परिजनों सहित ग्रामीणों को मिली। परिजन व ग्रामीणों जब मौके पर पहुंचे तो देखा की निर्मल साह का तेज धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दिया गया। घटना स्थल पर धर पड़ा था और सर गायब था। घटना स्थल के समीप सुनसान सड़क के दोनों तरफ मकई का फसल लगा है। घटना की सूचना पर पहुंची पतरघट पुलिस हत्या कर गायब किए गए सर की तलाश में जूट गई। मामले की जानकारी मिलने पर देर रात और फिर रविवार को दुबारा पहुंचे एसडीपीओ ने छानबीन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस घटना की सभी पहलुओं पर छानबीन करते घटना के कारणों की जानकारी व संलिप्त गिरोह का पहचान कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है । एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पतरघट थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि गोलमा फोरसाहा मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का गर्दन काट कर हत्या कर दी गई है। मृतक का किसी तेज धारदार हथियार से गर्दन काट कर सर गायब किया गया है। पुलिस वैज्ञानिक तकनीकी सह मानवीय अनुसंधान की मदद ले रही हैं। एसएफएल की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया गया। डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। डीआईयू की टीम भी सक्रिय है। जल्द ही कांड का उद्भेदन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। मृतक का परिजनों द्वारा शव की पहचान कर ली गई है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।