VIDEO: युवती को भगाने आया था प्रेमी, लड़की के पिता ने पकड़ा तो युवक ने की कार से कुचलने की कोशिश
शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग के मामले में प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को कार से कुचलने की कोशिश की गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यूपी के शाहजहांपुर में प्रेम-प्रसंग के मामले में प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को कार से कुचलने की कोशिश की गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार चालक प्रेमी ने बाइक सवार के ऊपर गाड़ी को चढ़ा दिया। बाइक सवार और कोई नहीं बल्कि युवती का पिता था, जिसको भगाने के लिए प्रेमी कार लेकर आया था। लेकिन समय रहते लड़की के पिता ने दोनों को पकड़ लिया और बेटी को कार से नीचे उतार लिया। इसके बाद प्रेमी गाड़ी लेकर भागने लगा। लड़की के पिता ने जब युवक की गाड़ी का पीछा किया तो जान से मारने की नीयत से प्रेमी ने कार को बाइक के ऊपर चढ़ा दिया।
घटना सदर थाना क्षेत्र के सुदामा चौराहे पर शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक युवती का अपने प्रेमी संग कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक और युवती ने भागने का प्लान बनाया। इसकी खबर लड़की के पिता को लग गई तो वह बेटी पर नजर रखने लगा। शनिवार को प्रेमिका अपने प्रेमी की कार में बैठकर जाने के लिए घर से निकली तो उसके पिता ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी।
लड़की के पिता ने बेटी केा कार से नीचे उतार लिया। इसके बाद प्रेमी कार लेकर भागने लगा तो युवती का पिता ने बाइक से ही उसका पीछा करना शुरू कर दिया। यह देखकर प्रेमी बौखला गया। कार सवार प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को कार से कुचलने की कोशिश की। उनकी बाइक पर अपनी कार चढ़ा दी। प्रेमिका के पिता ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली। इसके बाद युवक कार लेकर फरार हो गया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इस मामले में सदर थाना इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि युवक का मेडिकल कराया गया है। दोनों पक्ष थाने में मौजूद हैं। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।