कैप्टन मनराज सिंह सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर अधिकारी चुने गए
Lucknow News - लखनऊ में युद्ध के दौरान चिकित्सा के लिए 124 अधिकारियों ने नौ हफ्ते का प्रशिक्षण पूरा किया। समापन परेड में 26 महिला अधिकारियों सहित सभी ने भाग लिया। कैप्टन मनराज सिरोही को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी चुना गया।...

लखनऊ में युद्ध के दौरान चिकित्सा के लिए तैयार किए गए 124 अधिकारी -कोर्स समापन परेड में 26 महिलाएं व 124 पुरुषों ने हिस्सा लिया
-कैप्टन मनराज सिरोही पाठ्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी चुने गए
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
लखनऊ में युवा सशस्त्र बलों की युद्ध के दौरान चिकित्सा के लिए नौ हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। कोर्स के समापन पर बुधवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में आर्मी मेडिकल कोर सेंटर में एक परेड आयोजित किया गया। जहां पाठ्यक्रम में त्रिसेवा प्रतिनिधित्व वाली 26 महिला अधिकारियों सहित 124 पुरुष अधिकारी शामिल हुए। कोर्स समापन परेड की समीक्षा सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के कमांडेंट एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख व कर्नल कमांडेंट एएमसी लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने किया। 4 लद्दाख स्काउट्स के कैप्टन मनराज सिंह सिरोही को पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर अधिकारी चुना गया। उन्हें रोलिंग ट्रॉफी दी गई। फील्ड इवेंट के लिए 1 विंग एयरफोर्स की फ्लाइट लेफ्टीनेंट प्रियंका चौधरी को मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोक चक्र मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
सशस्त्र बल चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों को प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का पालन करने और सशक्त बनाने के लिए यह पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है। समापन परेड के दौरान 200 से अधिक माता-पिता और पाठ्यक्रम अधिकारियों के रिश्तेदारों के साथ सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अधिकारियों ने परेड देखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।