बाबा की तेरहवीं से लौटे छात्र ने फांसी लगाई
Lucknow News - पारा के डॉक्टर खेड़ा में बाबा की तेरहवीं से लौटे 22 वर्षीय योगेश विश्वकर्मा ने फांसी लगा ली। पिता ने जांच की मांग की है, आरोप है कि शनिवार रात कुछ युवक और एक युवती कमरे में आए थे। योगेश के शव को...

पारा के डॉक्टर खेड़ा में शनिवार को बाबा की तेरहवीं से लौटे योगेश विश्वकर्मा (22) ने फांसी लगा ली। पिता ने जांच की मांग की है। पिता का आरोप है कि शनिवार रात एक बाइक से दो युवक और एक युवती कमरे पर आए थे। वह लोग कमरे पर चार घंटे रुके भी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से प्रतापगढ़ के उदयपुर निवासी कारपेंटर राजेश विश्वकर्मा पारा के अर्जुन विहार कॉलोनी में किराए के घर में रह रहे थे। राजेश के मुताबिक बेटा योगेश विश्वकर्मा (22) बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। योगेश के बाबा का एक मार्च को देहांत हो गया। आठ मार्च को तेरहवीं थी। परिवार के सभी लोग प्रतापगढ़ गए थे। तेरहवीं के कार्यक्रम के बाद योगेश अकेले ही पारा स्थित घर वापस आ गया। पिता का अरोप है कि पड़ोसियों से जानकारी हुई है कि शनिवार रात में कमरे पर बाइक से दो युवक और एक युवती आए थे। वह लोग चार-पांच घण्टे कमरे पर रुके भी थे। इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि योगेश ने फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात में योगेश पड़ोसी से मोबाइल चार्जर लेकर आया था। देर रात पड़ोसी चार्जर वापस लेने आया पर कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह वापस लौट गया। रविवार शाम को वह फिर वापस योगेश के कमरे पर आया। अभी भी कोई जवाब नहीं मिला। योगेश के परिवार वालों सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस रिश्तेदार की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर भीतर गई तो योगेश का शव पंखे से दुपट्टे से फंदे के सहारे लटका हुआ था। इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।