28-Year-Old Woman Murdered Over Dowry Demand Husband and In-laws Accused नवविवाहिता को डंडे से पीटा, रस्सी से गला कसकर हत्या, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow News28-Year-Old Woman Murdered Over Dowry Demand Husband and In-laws Accused

नवविवाहिता को डंडे से पीटा, रस्सी से गला कसकर हत्या

Lucknow News - -दुग्गौर गांव की घटना, डेढ़ माह पहले हुआ था विवाह -पति समेत पांच ससुरालीजन पर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
नवविवाहिता को डंडे से पीटा, रस्सी से गला कसकर हत्या

सैरपुर के दुग्गौर गांव में दहेज में कार और पांच लाख रुपये न मिलने पर उपासना सिंह (28) की हत्या कर दी गई। डेढ़ माह पूर्व उसका विवाह हुआ था। आरोप है कि पति और ससुरालीजन ने पहले उसे डंडों से पीटा और फिर गला कसकर मार दिया। पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण रस्सी से गला कसना आया है। महिला के पीठ, पैर पर डंडों से पीटे जाने के निशान मिले हैं। हरदोई के अतरौली निवासी उपासना के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि 18 ‌फरवरी को बेटी का विवाह दुग्गौर गांव के अभय प्रताप सिंह से किया था। कृष्ण कुमार का आरोप है ससुरालीजन पांच लाख रुपये और कार की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी करने से असमर्थता जताई तो बेटी को प्रताड़ित करने लगे। अक्सर बेटी से मारपीट करते थे। कुछ दिन पहले बेटी मायके गई थी उसने बताया था। इसके बाद ससुरालीजन विदा कराकर बेटी को ले आए थे। सोमवार देर शाम अभय के पड़ोसी ने फोन कर उपासना की मौत की सूचना दी। ससुरालीजन को फोन किया तो पहले उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद रिसीव किया तो बोले तबियत खराब हो गई थी। अस्पताल लाए हैं। वहां पहुंचे तो पता चला कि शव मार्च्युरी में रखा है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव देखने को मिला। बेटी के शरीर पर डंडे से पीटे जाने के निशान पीठ और पैर पर थे। आंख पर भी चोट थी। इसके बाद सैरपुर थाने में पहुंचकर पति समेत अन्य ससुरालीजन के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर सैरपुर मनोज कोरी ने बताया कि कृष्ण कुमार की तहरीर के आधार पर पति अभय प्रताप सिंह, जेठ आशीष प्रताप, जेठानी सोनम सिंह, ससुर राम करन सिंह, ममिया ससुर संजीव सिंह व अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एक से दूसरे अस्पताल के लगवाते रहे चक्कर

कृष्ण कुमार का आरोप है कि बेटी की मौत की सूचना पर जब ससुरालीजन को फोन किया तो वह टाल मटोल करते रहे। देर रात तक एक से दूसरे अस्पताल के चक्कर कटवाते रहे। पहले कहा कि मेडिकल कॉलेज आ जाओ। वहां ससुरालीजन नहीं मिले। फिर फोन मिलाया तो बोले कि सौ शय्या संयुक्त चिकित्सालय आ जाओ। वहां भी वह नहीं मिले। दोबारा मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर बुलाया। वहां से पता चला कि बेटी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश

कृष्ण कुमार ने बताया कि पिटाई के बाद अभय प्रताप और उसके परिवारीजन ने बेटी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से एक दुपट्टा बांध कर लटका दिया। जब बेटी के घर पहुंचे तो वहां पर पंखे से दुपट्टा लटक रहा था। वहीं जब पोस्टमार्टम में पता किया तो उसके गले में रस्सी बंधी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।