Action Initiated in Lucknow Land Acquisition Scam for Defense Corridor डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाले में दोषियों पर कार्रवाई हुई शुरू, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAction Initiated in Lucknow Land Acquisition Scam for Defense Corridor

डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाले में दोषियों पर कार्रवाई हुई शुरू

Lucknow News - - नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह को दी गई चार्जशीट लखनऊ, विशेष संवाददाता राजस्व

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाले में दोषियों पर कार्रवाई हुई शुरू

राजस्व परिषद ने डिफेंस कॉरिडोर के लिए लखनऊ के भटगांव भूमि अधिग्रहण घोटाले में कार्रवाई शुरू कर दी है। तत्कालीन राजस्व निरीक्षक और मौजूदा नायब तहसीलदार को इस मामले में चार्जशीट दे दी गई है। अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

लखनऊ के सरोजनीनगर के भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान धांधली की शिकायतें मिली थीं। राजस्व परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष डा. रजनीश दुबे की रिपोर्ट में तत्कालीन डीएम अभिषेक प्रकाश समेत 16 अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है। इसमें एक तत्कालीन एडीएम, चार एसडीएम, चार तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार, तीन कानूनगो व दो लेखपाल और एक अन्य अधिकारी है। अभिषेक प्रकाश निलंबित चल रहे हैं। कुछ पीसीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए हैं और कुछ का स्टे के सहारे नौकरी कर रहे हैं। नियुक्ति विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है, लेकिन राजस्व परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

आईएएस व पीएस अधिकारियों के खिलाफ नियुक्ति विभाग को कार्रवाई करनी है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई राजस्व परिषद को करनी है। राजस्व परिषद ने चार्जशीट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निलंबन की कार्रवाई करने के साथ ही क्षतिपूर्ति की वसूली भी करने की तैयारी है। राजस्व परिषद के एक अधिकारी के मुताबिक सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।