बिजलीकर्मियों के आंदोलन का समर्थन करती है कांग्रेस: राय
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिजलीकर्मियों के

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिजली कर्मियों के निजीकरण के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का ध्यान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के बजाय बिजली को प्राइवेट कंपनियों को देने और विभाग के निजीकरण में ज्यादा है। कांग्रेस इसका विरोध करती है। आंदोलन का समर्थन करते हुए राय ने कहा कि निजीकरण से महंगी होने वाली बिजली का बोझ प्रदेश के किसानों और गरीबों पर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि निजीकरण के बाद बिजली की दरें कई गुना बढ़ जाएंगी। किसानों को मुफ्त बिजली मिलना बंद हो जाएगी। आम आदमी को इस मंहगाई में और परेशानी उठानी पड़ेगी। उद्योगों और व्यापारियों को महंगी बिजली मिलने से लागत बढ़ेगी, जिससे अंततः हर वस्तु महंगी होगी और उसका बोझ आम आदमी को उठाना पड़ेगा। अजय राय ने कहा कि सरकार का यह कदम जन विरोधी है और इसका विरोध होना ही चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।