आतंकी घटना पर सपा मुख्यालय में शोकसभा
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार

लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी मुख्यालय में शोकसभा आयोजित कर जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटना की निंदा करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। अखिलेश ने कहा कि आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्रातिशीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं और सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। सबके स्वास्थ्य लाभ और जीवन के लिए हृदय से कामना। केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है। इस अवसर पर किरनमय नंदा, राजीव राय, नीरज मौर्या, राजेंद्र चौधरी, इकबाल महबूब, महबूब अली, पवन पांडेय, संजय लाठर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।