Akhilesh Yadav Condemns Tile Placement of Buddha and Ambedkar Images Critiques BJP Government वर्चस्वादी पीडीए का मनोबल तोड़ने का कर रहे भूल: अखिलेश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Condemns Tile Placement of Buddha and Ambedkar Images Critiques BJP Government

वर्चस्वादी पीडीए का मनोबल तोड़ने का कर रहे भूल: अखिलेश

Lucknow News - Akhilesh is making a mistake of breaking the morale of the dominant PDA Akhilesh is making a mistake of breaking the morale of the dominant PDA Akhile

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
वर्चस्वादी पीडीए का मनोबल तोड़ने का कर रहे भूल: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा के एक अस्पताल में महात्मा बुद्ध और डा. भीमराव अंबेडकर की चित्र बनी टाइल्स जमीन पर लगाने की निंद की है। उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे पीडीए की चेतना बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसके प्रेरणास्रोत प्रतीकों व महापुरुषों और इस समाज पर वर्चस्ववादियों के शारीरिक-मानसिक प्रहार भी बढ़ रहे हैं। ऐसे सुनियोजित अपमान करके जिनको लग रहा है कि पीडीए का मनोबल टूटेगा वो ऐतिहासिक भूल कर रहे हैं। प्रताड़ना का प्रतिकार शक्ति बन कर उभरता है। उन्होंने रविवार को जारी बयान में कहा है कि कभी बाबा साहेब के संविधान को बदलने की साजिश, कभी मध्य प्रदेश में कोर्ट परिसर में उनकी मूर्ति लगाने का विरोध और कभी जमीनी पर उनकी चित्र बनी टाइल्स लगाना एक सोची-समझी चाल है, जिसके पीछे प्रभुत्ववादियों का कौन सा गुट काम कर रहा है, कहने की जरूरत नहीं है।

इससे पहले इसी सरकार में लखनऊ, लखीमपुरखीरी में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना को लेकर दबंगों ने रोड़े अटकाए और पीडीए को अपमानित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और शासन-प्रशासन दबंगों के साथ खड़ा रहता है। उत्पीड़न की भी एक सीमा होती और उत्पीड़क की भी। अब भाजपा वो सीमा लांघ चुकी है और अपने पतन को देखते हुए ऐसे कुत्सित-कृत्यों से पीडीए की हिम्मत और एकजुटता को तोड़ने का अंतिम प्रयास कर रही है, जिसमें अब वो कभी सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग समझ गया है कि भाजपा सरकार को विकास और तरक्की से कोई मतलब नहीं है। यह जुमलाबाजों की सरकार है। भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार, अराजकता चरम पर है। भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। नदियों में अवैध खनन हो रहा है। भाजपा सरकार के अवैध खनन के भ्रष्टाचार को देखने के लिए न तो दिल्ली का ड्रोन पहुंच पाता है और न लखनऊ का सीसीटीवी कैमरा। भाजपा सरकार में सभी अवैध काम सरेआम सत्ता की सांठ-गांठ और मिलीभगत से हो रहे है। प्रदेश की जनता 2027 में भाजपा को सत्ता से हटाकर इसके भ्रष्टाचार का अंत कर देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।