भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बने डॉ. विपिन बिहारी अग्रवाल
Lucknow News - भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा का वार्षिक अधिवेशन गोमतीनगर में हुआ। सचिव कौशिक बनर्जी ने पिछले वर्ष के कार्यक्रमों का ब्योरा दिया। कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने आय-व्यय रिपोर्ट पेश की। नए अध्यक्ष डॉ....

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा का वार्षिक अधिवेशन शनिवार को एफिल क्लब गोमतीनगर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सचिव कौशिक बनर्जी ने विगत वर्ष में किए गए कार्यक्रम का ब्योरा पेश किया। कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने गत वर्ष का आय व्यय विवरण दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों के साथ स्वर्णिम दंपतियों का सम्मान किया गया। इस दौरान इस वर्ष के लिए निर्वाचन अधिकारी विपिन कांत ने अध्यक्ष डॉ विपिन बिहारी अग्रवाल, सचिव कौशिक बनर्जी और कोषाध्यक्ष गिरिराज किशोर को निर्वाचित घोषित किया। मदन लाल अग्रवाल की ओर से भारत विकास परिषद का परिचय देने के बाद निर्वाचित लोगों का शपथ ग्रहण के बाद सभा संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।