परीक्षा में साल्वर बैठाने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
Lucknow News - गोरखपुर के ध्यानार्थ लखनऊ, संवाददाता मड़ियांव पुलिस ने यूपीएसएसएससी परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले मेडिकल

मड़ियांव पुलिस ने यूपीएसएसएससी परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को गुरुवार को मड़ियांव टेम्पो स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित करीब डेढ़ साल से फरार था। इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्र के मुताबिक सिद्धार्थनगर मोहाना निवासी मेडिकल स्टोर संचालक राकेश कुमार ने यूपीएसएसएससी परीक्षा में सॉल्वर बैठाया था। एसटीएफ ने 28 जून 2023 को कई सॉल्वर पकड़े थे। जांच में राकेश कुमार का नाम भी सामने आया। राकेश ने बिहार सीतामढ़ी निवासी कैलाश प्रसाद को अपनी जगह बैठाया था, जिसे एसटीएफ ने पकड़ा था। इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपित राकेश फरार था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।