Astronomical Pavilion and Mini Stadium to Transform Janeshwar Mishra Park जनेश्वर पार्क में बैठकर करीब से देखिए चांद सितारों की रवानी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAstronomical Pavilion and Mini Stadium to Transform Janeshwar Mishra Park

जनेश्वर पार्क में बैठकर करीब से देखिए चांद सितारों की रवानी

Lucknow News - जनेश्वर मिश्र पार्क में एक ऐस्ट्रोनॉमिकल पवेलियन बनेगा, जहां लोग टेलीस्कोप से खगोलीय नजारे देख सकेंगे। इसके साथ ही 10 करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम और 5 करोड़ रुपये में देश का सबसे बड़ा रोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 17 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
जनेश्वर पार्क में बैठकर करीब से देखिए चांद सितारों की रवानी

जनेश्वर मिश्र पार्क में ऐस्ट्रोनॉमिकल पवेलियन बनेगा। यहां टेलीस्कोप से खगोलीय नजारों का लुत्फ उठाया जा सकेगा। इसके अलावा 10 करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम व पांच करोड़ से देश का सबसे बड़ा रोज गार्डेन विकसित किया जाएगा। प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग पी गुरुप्रसाद की अध्यक्षता में हुई जनेश्वर मिश्र पार्क समिति की बोर्ड बैठक में ऐसी कई परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बैठक के बाद बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में 10 करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ क्षेत्रफल में मिनी स्टेडियम विकसित किया जाएगा। इसकी निविदा आमंत्रित की जा चुकी है।

इसमें मिनी क्रिकेट स्टेडियम के साथ बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, फुटबॉल, स्केटिंग रिंग आदि विकसित किए जाएंगे। पीपीपी मोड पर विकसित व संचालित होने वाले इस प्रोजेक्ट से पार्क समिति को प्रतिवर्ष 35 लाख रुपये की न्यूनतम आय होगी। इसी तरह गेट नंबर-6 के पास 435 मीटर लंबाई में सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक बनाया जा रहा। इसके निर्माण में 1.62 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वहीं, 1.67 करोड़ रुपये की लागत से चिल्ड्रेन प्ले एरिया में रबर पैड का कार्य कराया जाएगा। साथ ही गेट नंबर-4 से 6 के बीच साउंड सिस्टम की आपूर्ति व स्थापना का काम कराया जाना है, जिसके लिए भी निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। टेलीस्कोप से देखिये खगोलीय नजारे जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित एम्फीथियेटर एरिया में ऐस्ट्रोनॉमिकल ऑबजरवेटरी पवेलियन विकसित किया जाएगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर डिजाइन व प्रारूप तैयार किया जा रहा है। यहां एक एलिवेटेड प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा जोकि एक ढांचे से ढका होगा। इसमें अत्याधुनिक टेलीस्कोप लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से बच्चों समेत हर वर्ग के लोग खगोलीय दृश्य देख सकेंगे। यहां एक मिनी म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें पुराने टेलीस्कोप व खगोलीय विषय सम्बंधी वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। इस परियोजना में लगभग दो करोड़ रुपये का खर्च आएगा। रोज गार्डेन के साथ विकसित हो रहा एडवेंचर पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क में जलाशय के किनारे रोज गार्डेन विकसित किया गया है। अब इसका विस्तार किया जाएगा। यहां गुलाब की 2369 प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे, जिससे यह देश का सबसे बड़ा रोज गार्डेन बनेगा। इसके लिए पार्क समिति ने पांच करोड़ रुपये की धनराशि से औद्यानिकीकरण, विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए स्वीकृति दी है। पार्क में जल्द ही एडवेन्चर स्पोर्ट्स शुरू किया जाएगा, जिसके लिए सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन कर लिया गया है। एडवेंचर स्पोर्ट्स में जिप लाइन, मिरर मेज, हाई रोप साईकिलिंग, शूटिंग रेंज आदि गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।