क्रुड ऑयल चोरी मामले में दो गया जेल
मधुपर में क्रूड ऑयल चोरी के मामले में पुलिस ने निताई हजरा और मनोज यादव को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 17 हजार नगद और चोरी के उपकरण बरामद किए गए हैं। घटना में प्रयुक्त टैंकर को कोडरमा में पकड़ा गया।...

मधुपर,प्रतिनिधि। क्रूड ऑयल चोरी मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास घटना में प्रयुक्त बाइक, 17 हजार नगद, तेल चोरी करने के उपकरण जब्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त टैंकर को कोडरमा में बरामद कर लिया गया है बताया जाता है कि गिरफ्तार एक युवक सारंवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी निताई हजरा व दुसरा रिखिया थाना क्षेत्र का रहने वाला मनोज यादव है । गत एक सप्ताह पूर्व मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव के निकट गुजरी हल्दिया पाईप लाईन से पाईप क्षतिग्रस्त कर एक संगठित गिरोह द्वारा भारी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी कर लिया था ।
चोरी के दौरान आईओसीएल कंपनी को लो प्रेशर की जानकारी मिलने पर कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी । लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले संगठित गिरोह तेल लेकर भाग निकले थे । घटना के बाद पुलिस थाना प्राथमिकी दर्ज करने के अनुसंधान में जुट गई हैं । टेक्निकल सेल का सहयोग लेकर गिरोह तक पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं । मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान पुलिस कर चुकी है, उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।